संदेश
शहर मे निवासरत सभी जनता का आभार, आप लोगों ने महापौर के रूप में जो विश्वास जताया है उसके लिये सहदय से धन्यवाद है, नगर क्षेत्र में मूलभूत सभी आवश्कताओं का बखूबी से विस्तार हमारा पहला लक्ष्य है ा नगर में निवासरत सभी लोगों तक बिजली, पानी सड्क चिकित्सा और शिक्षा तक पहुँचाने हम अंतरआत्मा से प्रतिबदध है ा इसके साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को सभी तक पहुँचाने निरंतर प्रयासरत है ा
शहर की विकास यात्रा में विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवन सड्क निर्माण सड्कों में प्रकाश की व्यवस्था शुदध पेयजल की उपलब्धता, पानी निकासी, की सुविधा का विस्तार निरंतर हो रहा है इसी तरह चौक चौराहों मे विभिन्न महानुभूतियों की प्रतिमाओं स्थापित रंग रोगन के कार्य के साथ साथ स्वस्थ वातावरण के लिये उदयान निर्माण की कार्ययोजना चल रही है ा
शहर में स्वच्छता बनाये रखने घर घर शौचालय निर्माण के साथ साथ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो रही है नगर निगम के विभिन्न वार्डों में 10 एस एल आर एम सेंटर भी स्थापित हो रहे हैं जहाँ कचरे का पुनचक्रण के साथ इसके विधिवत निपटान की प्रक्रिया होगी , नगर को स्वच्छ स्वस्थ सुंदर बनाये रखने में सभी नगरवासियों की सहभागिता प्रार्थनीय है ा
श्रीमती जानकी बाई काटजू
महापौर, नगरपालिक निगम
रायगढ् छत्तीसगढ्
SMT JANKI BAI KATJU Mayor, Raigarh (C.G.)
|